Last Updated:
May 27,2019Original Published:
May 27,2019Arrayलोकसभा चुनाव में महाजीत के बाद सोमवार को वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें ना जीत की केमिस्ट्री बताई बल्कि देश को आगे ले जाने के लिए नसीहतें भी दीं। पीएम ने कहा कि अब हमें यह सोच बदलनी होगी कि जो सरकारी चीजें हैं, वह सरकार की हैं। पीएम ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम सभी मिलकर देश को आगे ले जाने में अपना योगदान दें।